January Month Current Affairs 2021
Sarkariresult1.com पुरे माह के महत्वपूर्ण परीक्षा सम्बन्धित करेंट अफेयर या महत्त्वपूर्ण घटनाचक्र को आप के लिया ले कर आता है | इस ब्लॉग में हम January Month Current Affairs 2021 के कुछ महत्वपूर्ण समसमायाकी घटनाओ को आप के सामने ले कर आये है .करेंट अफेयर्स सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओ का महत्वपूर्ण भाग होते है
1– ग्लोबल प्रवाशी रिश्ता पोर्टल और ऐप किस मंत्रालय द्व्रारा लांच किया गया है
A ) रेल मंत्रालय
B ) विदेश मंत्रालय
C ) शिक्षा मंत्रालय
D ) वित्त्य मंत्रालय

(Source-Jagran.com)
#भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने ग्लोबल प्रवाशी रिश्ता पोर्टल और ऐप(Global Pravasi Rishta Portal and App) लांच किया
# विदेश राज्य मंत्री वी.मुरलीधरन ने ग्लोबल प्रवाशी रिश्ता पोर्टल और ऐप लंच किया
# विदेश मंत्रालय इस ऐप की सहता से भारती मूल के प्रवाशी को जोड़ने में सहायक होगा
# यह पोर्टल डायस्पोरा को जानकारी जुटाने में मदत करेगा
3 – अभी हल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखा है
A ) दिल्ली
B ) महाराष्ट्र
C ) राजकोट गुजरात
D ) पंजाब

(Source-Wikimedia)
# गुजरात के राजकोट में प्रधानमंत्री मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी जिसकी 2022 तक तैयार हो जाने की सम्भावन है .
# पहला एम्स 1956 में दिल्ली में स्थापित किया गया था
3 – हाल ही में रक्षा अनुसन्धान और विकाश संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने स्वदेशी निर्मित हवा से गिरने वाला किस कंटेनर को विकसित किया है
A ) सहायक – एनजी
B) एंटी टैंक मिसाइल
C ) MRSAM
D) प्रहर लांचर
4 -हल ही में सरकार ने निम्नलिखित में से किस को SBI का MD नियुक्त किया है
A) स्वामीनाथन जानकीरमन और अश्विनी कुमार
B) रजनीश कुमार और संजीव चढा
C) डॉ विमल जालान और डॉ उर्जीत पटेल
D) शक्तिकान्त दास और एम.के. जैन
# सरकार ने स्वामीनाथन जानकीरमन और अश्विनी कुमार को तीन साल के लिए MD नियुक्त करने का फैसला किया है .स्वामीनाथन जानकीरमन पूर्व में उप प्रबंधक निदेशक (वित्त) और अश्विनी कुमार SBI Card के MD और CEO के रूप में कार्यरत है .
#SBI का मुख्यालय मुम्बई में है ,वर्तमान अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा है
5 -भारत का पहला चमड़ा पार्क किस राज्य में स्थापित किया गया है
A ) राजस्थान
B ) उत्तर प्रदेश
C ) मध्य प्रदेश
D) दिल्ली
#हल ही में उत्तर प्रदेश की सरकार ने कानपुर के रमीपुर गाँव में 268 एकड़ में भारत का पहला चमड़ा पार्क स्थापित किया है .इसमें लगभग 2 लाख को रोजगार मिलाने की सम्भावना है
# कानपुर -इसे लेदर सिटी के नाम से जाना जाता है .यह गंगा नदी के किनारे बसा है .कानपुर उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी सिटी है
6 – काजा कालास किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी हैं
A ) स्वीडन
B ) फ़िनलैंड
C ) एस्टोनिया
D ) लातविया

(Source-nhregister.com)
# काजा कालास को एस्टोनिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है . एस्टोनिया
7- किस भारती सेना प्रमुख को दक्षिण कोरिया ने गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया है
A ) सरत चन्द
B ) मनोज मुकुंद नरवणे
C) करम वीर सिंह
D) राकेश कुमार सिंह

(Source-Suspensecrime.com)
# भारती सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे को दक्षिण कोरिया ने गार्ड ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया है
# दक्षिण कोरिया पूर्वी एशिया का एक कोरियाई प्रायद्वीप है जो उत्तरी कोरिया से अपनी भूमि साझा करता है
# दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल है .इसके प्रधान मंत्री चुंग सिय -क्युन ,राष्ट्रपति – मुन जे ईन है
8- निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और सीइओ के रूप में नियुक्त किया गया है
A ) सुनीत शर्मा
B ) अरुण कुमार
C ) वी के त्रिपाठी
D ) अंशुल गुप्ता

(Source : tv9hindi,com)
# सुनीत शर्मा को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और CEO बनाया गया है उन्होंने विनोद कुमार का स्थान लिया है
9-भारत आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गैर-स्थायी सदस्य बन गया है, भारत के अलावा, 2021 में चार और देश गैर-स्थायी सदस्य बन गए हैं।
A) नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको
बी) चीन, फ्रांस, रूस और यूनाइटेड किंगडम
सी) अमेरिका, बेल्जियम, जर्मनी और इंडोनेशिया
D) दक्षिण अफ्रीका, वियतनाम, ट्यूनीशिया और नाइजर
# भारत 2021-22 से आठवीं बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गैर-स्थायी सदस्य बन गया है। 1950 में भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का गैर-स्थायी सदस्य बन गया।
# भारत के अलावा नॉर्वे, केन्या, आयरलैंड और मैक्सिको को भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर-स्थायी सदस्य के रूप में चुना गया है।
# संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 15 स्थायी सदस्य (चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका) के 10 अल्पकालिक सदस्य हैं।
# इसका मुख्यालय अमेरिका का न्यूयॉर्क है
10-निम्नलिखित में से किसे स्टील अथारिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
A ) अनिक कुमार चौधरी
B ) सोमा मंडल
C ) एस.के. रुंगटा
D ) शशांक प्रिया
# स्टील अथारिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) एक इस्पात उत्पादक भारत की महारत्न कंपनी (2010) है
# सोमा मंडल को स्टील अथारिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है